Thursday , September 18 2025

धमतरी में दर्दनाक सड़क हादसा; ट्रक की चपेट में आने से 1 की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

धमतरी एनएच में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। बाईक सवार तीन में से दो लोग ट्रक के चपेट में आ गए जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है।

ग्राम ओझागहन से मृतक का परिजन धमतरी इलाज करवाने आए हुए थे तभी तीन लोग मनीष साहू, दुष्यंत और एक अन्य बाईक पर सवार होकर मरीज के पास खाना छोड़ने आए हुए थे। इस दौरान धमतरी एनएच पीड़ी नाला के पास एक ट्रक की चपेट में आ गए जिसके चलते हादसे में दुष्यंत की मौके पर ही मौत हो गई।

जबकि उनके साथी मनीष साहू का हालत गंभीर बनी हुई है।जिन्हे इलाज के लिए जिला अस्पताल में दाखिल किया गया है जहां उपचार जारी है। पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।