नई दिल्ली 05अक्टूबर।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के बीच आज यहां वार्षिक द्वीपक्षीय शिखर बैठक होगी।इसमें 19वीं भारत-रूस द्वीपक्षीय शिखर बैठक में दोनों नेता रक्षा सहयोग समेत आपसी संबंधों के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा करेंगे।
श्री मोदी और श्री पुतिन के बीच विभिन्न क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा होने की संभावना है।रूस के राष्ट्रपति की भारत यात्रा में रूस की अति उन्नत रक्षा प्रणाली एस-400 ट्रायम्फ खरीदने की पांच अरब डॉलर के सौदे पर विशेष ध्यान रहेगा।
रूसी रक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था कि श्री पुतिन दोनों देशों के बीच एस 400 मिसाइल खरीदने के समझौते पर हस्ताक्षर के दौरान मौजूद रहेंगे।
राष्ट्रपति पुतिन बच्चों के एक समूह से भी बातचीत करेंगे। वे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ बैठक भी करेंगे।पिछली भारत-रूस वार्षिक द्विपक्षीय बैठक पिछले साल जून में प्रधानमंत्री मोदी की रूस यात्रा के दौरान हुई थी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India