Saturday , January 4 2025
Home / MainSlide / प्रत्याशियों के प्रतिदिन के व्यय लेखा की जानकारी वेबसाईट में होगी प्रदर्शित

प्रत्याशियों के प्रतिदिन के व्यय लेखा की जानकारी वेबसाईट में होगी प्रदर्शित

रायपुर 08 अक्टूबर।चुनाव आयोग ने कहा है कि विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों के दिन-प्रतिदिन के व्यय लेखा की जानकारी वेबसाईट में प्रदर्शित होगी।

राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने आज यहां हुई बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया गया कि अभ्यर्थियों द्वारा किए जाने वाले दिन-प्रतिदिन की व्यय लेखा की जानकारी प्रतिदिन जिला निर्वाचन कार्यालय के वेबसाईट में और मुख्य निर्वाचन कार्यालय पदाधिकारी कार्यालय के वेबसाईट में प्रदर्शित होगी तथा जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा राजनीतिक दलों को भी इसकी सूचना दी जाएगी।

बैठक में विधानसभा निर्वाचन को लेकर निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के संबंध में आयोग से प्राप्त निर्देशों की जानकारी दी गई।

राजनीतिक दलों के साथ आयोजित इस महत्तवपूर्ण बैठक में अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डा.एस.भारतीदासन, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और निर्वाचन कार्य से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थें।