Monday , January 6 2025
Home / MainSlide / आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर कारण बताओ नोटिस जारी

आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर कारण बताओ नोटिस जारी

सुकमा 09अक्टूबर। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद बगैर अनुमति के सभा करने पर सत्तारूढ़ भाजपा के जिला अध्यक्ष को कारण बताओं नोटिस जारी की गई है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार कोण्टा विकासखण्ड के एर्राबोर ग्राम में बिना अनुमति के भाजपा  के द्वारा सभा आयोजित की जा रही थी।आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की सूचना प्राप्त होने पर सेक्टर अधिकारी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके से दो टेंट, 70 कुर्सियां, राशन एवं बर्तन जब्त कर लिया गया।

इसके अलावा जिला निर्वाचन कार्यालय को कल  08 अक्टूबर को ग्राम पंचायत लेदा में भाजपा  द्वारा सम्मेलन की जानकारी मिलने पर सेक्टर अधिकारी एवं लेदा ग्राम पंचायत सचिव को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया हैं। सेक्टर अधिकारी और सचिव को उक्त सम्मेलन की जानकारी नहीं होने तथा जिला निर्वाचन कार्यालय को सूचना नहीं देने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।