जगदलपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के घोड़ापैगा के समीप बने नाली में रविवार की सुबह एक युवक का शव मिला। जिसके बारे में तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से मृतक की पहचान के बारे में जानकारी ली। लेकिन अब तक उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है।
बताया जा रहा है कि पथरागुड़ा भंगाराम चौक के पास स्थित घोड़ापैगा कैंप है, जहां सीआरपीएफ जवानों के साथ ही डीआरजी, जिला बल, एसटीएफ के अलावा अन्य बल वहां मौजूद रहते हैं। रविवार की सुबह घूमने निकले जवानों ने नाली में शव को देखा। जिसके बाद अपने साथियों को मामले की जानकारी दी। जवानों ने घटना के बारे में जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची। पुलिस मृतक की शिनाख्त में जुट गई है। लेकिन अभी तक मृतक की कोई भी पहचान नहीं हो पाई है। वहीं, शव देखे जाने की जानकारी लगते ही आसपास के लोग भी मौके पर आ पहुंचे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India