Monday , January 6 2025
Home / MainSlide / आयोग के अफसरों ने सी-विजिल मोबाईल एप के बारे में कलेक्टरों को दी जानकारी

आयोग के अफसरों ने सी-विजिल मोबाईल एप के बारे में कलेक्टरों को दी जानकारी

रायपुर 10 अक्टूबर।निर्वाचन आयोग के सूचना प्रौद्योगिकी निदेशक डा.कुशल पाठक ने वीडियो कांन्फ्रेसिंग के माध्यम से सभी जिला कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारियों से चर्चा करते हुए नामाकंन की तिथि से संक्रिय होने जा रहे सी-विजिल मोबाईल एप के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उनके साथ भारत निर्वाचन आयोग से आये निर्वाचन व्यय निगरानी के निदेशक बी.सी.बत्रा भी थे।

डा.पाठक और श्री बत्रा ने आयोग की मंशा की अनुरूप सी-विजिल मोबाईल एप के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने इस संबंध में जिला निर्वाचन आधिकारियों की जिज्ञासाओं का भी समाधान किया। वहीं श्री बत्रा ने निर्वाचन व्यय निगरानी के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारियों को अनेक टिप्स दिए।

इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू,अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डा.एस.भारतीदासन, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पद्मिनी भोई साहू, सी-विजिल एप के लिए नामांकित नोडल अधिकारी रूपेश वर्मा,सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पुलक भट्टाचार्य और निर्वाचन से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।