Friday , January 23 2026

आचार संहिता का उल्लंघन करने पर कारण बताओं नोटिस जारी

जशपुर 10 अक्टूबर।छत्तीसगढ़ के जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर ने जनता कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शशि कुमार भगत के 09 अक्टूबर के एक सोशल मीडिया स्टेटस को आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए तीन दिवस के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का नोटिस दिया  है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपने नोटिस में लिखा की श्री भगत के सोशल मीडिया स्टेटस से भारत के नागरिकों के विभिन्न वर्गों के बीच धर्म,जाति,समुदाय इत्यादि के आधार पर शत्रुता या घृणा की भावना संप्रवर्धित करना या संप्रवर्धित करने का प्रयास करना परिलक्षित हुआ है। जिससे की सामाजिक समरसता तथा व्यक्तियों के बीच घृणा व वैमनस्य की भावनाएं उत्पन्न होना सम्भाव्य है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि नोटिस का तीन दिन में अगर जवाब नही मिला तो एकतरफा कार्रवाई की जायेंगी।