Wednesday , March 12 2025
Home / छत्तीसगढ़ / छत्तीसगढ़: राज्य के तीन प्रमुख शहरों में शुरू होंगे निजी एफएम  रेडियो

छत्तीसगढ़: राज्य के तीन प्रमुख शहरों में शुरू होंगे निजी एफएम  रेडियो

छत्तीसगढ़ के तीन प्रमुख शहरों में निजी एफएम रेडियो स्टेशन शुरू होगी। यह स्थानीय भाषा में कंटेंट को प्रोत्साहित करेगी। साथ ही इससे रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे। राज्य के अंबिकापुर, जगदलपुर और कोरबा में निजी एफएम रेडियो स्टेशन शुरू करने की मंजूरी मिली है। इसके लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हृदय से आभार प्रकट किया है।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यह पहल न केवल स्थानीय भाषा में कंटेंट को प्रोत्साहित करेगी, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी सृजित करेगी। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा संचालित ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को और अधिक सशक्त बनाने के लिए यह कदम अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में इस नए एफएम रेडियो स्टेशन के आगमन से स्थानीय कलाकारों, संगीतकारों और कंटेंट क्रिएटर्स को अपनी मातृभाषा में अपनी प्रतिभा दिखाने का एक बड़ा मंच मिलेगा। यह कदम न केवल सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देगा, बल्कि आर्थिक रूप से भी लोगों को सशक्त करेगा।