Sunday , February 23 2025
Home / MainSlide / एशियाई पैरा खेलों में भारत से आज दो और स्वर्ण पदक

एशियाई पैरा खेलों में भारत से आज दो और स्वर्ण पदक

जकार्ता 13 अक्टूबर।भारत ने जकार्ता में एशियाई पैरा खेलों में आज दो और स्वर्ण पदक जीतकर अपना अब तक का शानदार प्रदर्शन किया।

पैरा-बैडमिंटन की एस.एल.-थ्री सिंगल्‍स स्‍पर्धा में प्रमोद भगत ने और एल.एल.-फोर स्‍पर्धा में तरूण ने स्‍वर्ण पदक हासिल किये। भारत 15 स्वर्ण, सहित कुल 72 पदक लेकर नौवें स्‍थान पर रहा।

पैरा खेलों में भारत का यह अब तक का सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन है।