भुवनेश्वर 13 अक्टूबर।ओडिशा में तितली तूफान के बाद मूसलाधार बारिश से गंजाम, गजपति और रायगढ़ जिलों में बाढ़ की स्थिति लगातार खराब हो रही है।
भारी बारिश के कारण रायगढ़ जिले के एक दूरदराज के गांव में भूस्खलन में 12 लोग मारे गये हैं।
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बाढ़ प्रभावित गंजाम, गजपति और रायगढ़ जिलों का आज हवाई दौरा किया।उन्होंने बताया कि प्रभावित इलाकों में बिजली और पानी की आपूर्ति बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं।