Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / देश में कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर हुई 75.27 प्रतिशत

देश में कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर हुई 75.27 प्रतिशत

नई दिल्ली 24 अगस्त।देश में कोविड-19 मरीजों के स्वस्थ होने की दर बेहतर होकर 75.27 प्रतिशत हो गई है।पिछले 24 घंटों में 57  हजार 469 मरीज स्वस्थ हुए।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में ठीक होने वालों की संख्या 23 लाख 38 हजार से अधिक है। यह मौजूदा सक्रिय मामलों से तीन गुना ज्‍यादा है। मंत्रालय ने कहा कि केन्द्र सरकार की प्रभावी नीतियों के कारण कोविड-19 अस्पतालों में सभी तरह के मरीजों के लिए बेहतर इलाज उपलब्ध हुआ है। स्वस्थ होने वालों की बढती दर के साथ ही देश में इस संक्रमण से होने वाली मौतों का प्रतिशत भी कम हो गया है। इस समय भारत में कोविड मरीजों की मृत्यु दर 1.85 प्रतिशत है जो विश्व में सबसे कम में शामिल है।

इस बीच भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड के छह लाख से अधिक टेस्ट किए गए। अब तक देश में तीन करोड 59 लाख से अधिक परीक्षण किए जा चुके हैं।जांच के लिए राष्ट्रीय स्तर पर प्रयोगशालाओं की क्षमता भी बढाई गई है।