लखनऊ 16 अक्टूबर।उत्तर प्रदेश सरकार ने इलाहाबाद शहर का नाम बदलकर प्रयागराज करने का फैसला किया है। यह फैसला आजसे लागू हो जाएगा।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने यह घोषणा की। श्री सिंह ने कहा कि रेलवे सहित सभी विभागों को नाम बदलने को कहा जाएगा। उन्होंने बताया कि नया नाम प्रयागराज आज से लागू हो जाएगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को इलाहाबाद यात्रा के दौरान कहा था कि यदि सबकी सहमति बनती है तो इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज करना चाहिए।
इतिहास के अनुसार इस प्राचीन शहर का नाम 16वीं शताब्दी में सम्राट अकबर ने इलाही आबाद कर दिया जो कालान्तर में इलाहाबाद हो गया। कला, संस्कृति और शिक्षा का प्रमुख केंद्र बन चुके इलाहाबाद शहर का नाम अब एक बार फिर से राज्य सरकार ने बदलकर प्रयागराज कर दिया है।
कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने सरकार के इस फैसले का विरोध किया है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि राज्य सरकार केवल नाम बदलकर यह दिखाने की कोशिश कर रही है कि वह काम कर रही है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India