Tuesday , September 16 2025

विधानसभा में विधायकों की सीटों के बीच होगा ग्लास का पाटीशन

रायपुर 10 अगस्त।कोरोना संकट के बीच आगामी 25 अगस्त से छत्तीसगढ़ विधानसभा के शुरू हो रहे मानसून सत्र में विधायकों के सीटों के बीच ग्लास का पाटीशन रहेंगा।

विधानसभा अध्यक्ष डा.चरणदास महंत ने आज सदन के भीतर विधायकों की सीट के बीच में संक्रमण से बचाव के लिए लगाए जा रहे ग्लास के पाटीशन तथा अन्य किए जा रहे एहतियाती उपायों का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशानिर्देश दिए। उऩ्होने अधिकारियों को सोशल डिस्टेसिंग के सभी उपायों को 20 अगस्त तक पूरा कर लेने को भी कहा।इस दौरान प्रमुख सचिव विधानसभा चन्द्रशेखर गगराड़े एवं विधायक आशीष पाण्डेय भी मौजूद थे।

विधानसभा का चार दिवसीय मानसून सत्र 25 अगस्त से शुरू होगा और 28 अगस्त तक चलेगा।इस दौरान अनुपूरक बजट समेट कई वित्तीय एवं विधाई कार्य होंगे।