Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / यौन शोषण की हर शिकायत करवाए तुरंत दर्ज – मेनका

यौन शोषण की हर शिकायत करवाए तुरंत दर्ज – मेनका

नई दिल्ली 18 अक्टूबर।महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने राष्‍ट्रीय महिला आयोग से कहा है कि कार्यस्‍थलों पर यौन शोषण की हर शिकायत तुरंत दर्ज की जानी चाहिए ताकि जल्‍द से जल्‍द उसका निपटारा किया जा सके।

श्रीमती गांधी ने ट्वीट कर कार्य स्‍थलों पर यौन शोषण से पीडि़त महिलाओं से अनुरोध किया है कि अगर वे चाहती है तो औपचारिक रूप से आयोग से सम्‍पर्क कर सकती हैं।

उन्‍होंने यह भी कहा है कि ऐसी महिलाएं इस बारे में आयोग को ई-मेल भी कर सकती हैं जिसका पता है-ncw.metoo@gmail.com. इस बारे में www.shebox.nic.in पर भी अपनी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है