Friday , December 27 2024
Home / छत्तीसगढ़ / कोंडागांव: विधायक लता उसेण्डी बनी बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष

कोंडागांव: विधायक लता उसेण्डी बनी बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष

छत्तीसगढ़ सरकार ने 19 सितंबर, 2024 को लता उसेण्डी, विधायक, विधानसभा क्षेत्र कोण्डागांव को बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है। लता उसेण्डी को यह पद उनके कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से आगामी आदेश तक के लिए सौंपा गया है।

यह आदेश छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी किया गया। आदेश में कहा गया है कि राज्यपाल के नाम से इस नियुक्ति को मंजूरी दी गई है। साथ ही इस संबंध में मुख्यमंत्री सचिवालय, विधानसभा सचिवालय, और अन्य विभागों को भी सूचित किया गया है।

छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में आदिवासी समुदाय के विकास के लिए कार्यरत इस प्राधिकरण में लता उसेण्डी की नियुक्ति को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।