रेल यात्रियों के लिये राहतभरी खबर है। रेलवे ने पूर्व में रद्द की गई कई ट्रेनें के वन ट्रिप को रिस्टोर किया है। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर-कटनी तीसरी रेल लाइन परियोजना के तहत बीरसिंहपुर रेलवे स्टेशन को तीसरी लाइन से जोड़ने के लिए यार्ड रिमोडलिंग का कार्य किया जाएगा। इस वजह से तीन अक्टूबर से 11 अक्टूबर 2024 तक नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा। इस मार्ग की कुछ एक्सप्रेस एवं पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया गया है। इसके बाद यार्ड मॉडिफिकेशन कार्य के दौरान रद्द की गई कुछ ट्रेनों के एक ट्रिप को रिस्टोर किया गया है।
यहां देखें पूरी लिस्ट-
- पूर्व में रद्द की गई गाडी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस दिनांक 11 अक्टूबर’ 2024 को अपने निर्धारित समयानूसार चलेगी ।
- पूर्व में रद्द की गई गाडी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस दिनांक 12 अक्टूबर’ 2024 को अपने निर्धारित समयानूसार चलेगी ।
- पूर्व में रद्द की गई गाडी संख्या 18236 बिलासपुर –भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 10 अक्टूबर’ 2024 को अपने निर्धारित समयानूसार चलेगी ।
- पूर्व में रद्द की गई गाडी संख्या 18235 भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस दिनांक 12 अक्टूबर’ 2024 को अपने निर्धारित समयानूसार चलेगी ।
- पूर्व में रद्द की गई गाडी संख्या 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर दिनांक 11 अक्टूबर’ 2024 को अपने निर्धारित समयानूसार चलेगी ।
- पूर्व में रद्द की गई गाडी संख्या 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस दिनांक 12 अक्टूबर’ 2024 को अपने निर्धारित समयानूसार चलेगी ।
- पूर्व में रद्द की गई गाडी संख्या 11751 रीवा-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल दिनांक 11 अक्टूबर’ 2024 को अपने निर्धारित समयानूसार चलेगी ।
- पूर्व में रद्द की गई गाडी संख्या 11752 चिरमिरी-रीवा पैसेंजर स्पेशल दिनांक 12 अक्टूबर’ 2024 को अपने निर्धारित समयानूसार चलेगी ।
- पूर्व में रद्द की गई गाडी संख्या 22867 दुर्ग-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस दिनांक 11 अक्टूबर’ 2024 को अपने निर्धारित समयानूसार चलेगी ।
- पूर्व में रद्द की गई गाडी संख्या 22868 निज़ामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस दिनांक 12 अक्टूबर’ 2024 को अपने निर्धारित समयानूसार चलेगी ।
- पूर्व में रद्द की गई गाडी संख्या 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस दिनांक 10 अक्टूबर’ 2024 को अपने निर्धारित समयानूसार चलेगी ।
- पूर्व में रद्द की गई गाडी संख्या 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस दिनांक 12 अक्टूबर’ 2024 को अपने निर्धारित समयानूसार चलेगी ।
- पूर्व में रद्द की गई गाडी संख्या 05755 चिरमिरी-अनुपपुर पैसेंजर स्पेशल दिनांक 12 अक्टूबर’ 2024 को अपने निर्धारित समयानूसार चलेगी ।
- पूर्व में रद्द की गई गाडी संख्या 05756 अनुपपुर- चिरमिरी पैसेंजर दिनांक 12 अक्टूबर’ 2024 को अपने निर्धारित समयानूसार चलेगी ।
- पूर्व में रद्द की गई गाडी संख्या 06617 कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल दिनांक 11 अक्टूबर’ 2024 को अपने निर्धारित समयानूसार चलेगी ।
- पूर्व में रद्द की गई गाडी संख्या 06618 चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल दिनांक 12 अक्टूबर’ 2024 को अपने निर्धारित समयानूसार चलेगी ।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India