Wednesday , January 8 2025
Home / खास ख़बर / आज टीकमगढ़ के प्रवास पर रहेंगे मंत्री नारायण सिंह

आज टीकमगढ़ के प्रवास पर रहेंगे मंत्री नारायण सिंह

मध्य प्रदेश सरकार के सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन मंत्री नारायण सिंह कुशवाह रविवार को टीकमगढ़ जिले के दौरे पर रहेंगे, जहां वह विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मंत्री नारायण सिंह कुशवाह रविवार सुबह 9:00 बजे ग्वालियर से कार द्वारा प्रस्थान करेंगे और 12:30 बजे टीकमगढ़ पहुंचेंगे। इसके बाद वह सर्किट हाउस जाएंगे। वहाँ से निकलकर वह टीकमगढ़ शहर के मानस मंच पर आयोजित “लवकुश जन्मोत्सव” कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम के बाद वह दोपहर 2:00 बजे सर्किट हाउस लौटकर 4:00 बजे तक विश्राम करेंगे। फिर शाम 4:00 बजे झांसी के लिए प्रस्थान करेंगे और वहां से ट्रेन द्वारा भोपाल के लिए रवाना होंगे।

लवकुश जन्मोत्सव में हाेंगे शामिल
टीकमगढ़ शहर के मानस मंच पर लवकुश जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मंत्री नारायण सिंह कुशवाह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे और कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 11:00 बजे होगी और शाम 4:00 बजे तक चलेगा। दोपहर में मंत्री कुशवाह दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे और इसके बाद वह अपना संबोधन देंगे। आयोजकों का कहना है कि यह पहली बार है जब टीकमगढ़ शहर में इस तरह का आयोजन हो रहा है, जिसमें मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री भाग ले रहे हैं।