रायपुर 23 अक्टूबर।छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन पत्र भरने के आखिरी दिन तक 18 निर्वाचन क्षेत्रों में कुुुल 421 नामांकन पत्र जमा हुए है।
राज्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इन निर्वाचन क्षेत्रों में 12 नवम्बर को वोट डाले जाएंगे। नामांकन पत्रों की जांच कल की जाएगी और 26 अक्तूबर तक नाम वापस लिए जा सकते हैं।
इन 18 विधानसभा क्षेत्रों में धिकांश नक्सल प्रभावित हैं।पहले चरण में 18 सीटों के लिए 31 लाख 80 हजार मतदाता अपने लोकतांत्रिक अधिकार का उपयोग कर सकेंगे।
इस चरण के प्रमुख उम्मीदवारों में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह भी शामिल हैं।राजनांदगांव सीट से नामांकन करने वाले डा. सिंह के खिलाफ कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करूणा शुक्ला को उम्मीदवार बनाया है।