Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / मंत्रिमंडल ने रेलवे कर्मचारियों के लिए 78 दिन के बोनस को दी मंजूरी

मंत्रिमंडल ने रेलवे कर्मचारियों के लिए 78 दिन के बोनस को दी मंजूरी

नई दिल्ली 03 अक्टूबर।मंत्रिमंडल ने रेलवे के 11 लाख 72 हजार कर्मचारियों के लिए 78 दिन के उत्‍पादन से संबद्ध बोनस को मंजूरी दे दी है। बोनस पर 2 हजार 39 करोड़ रुपये का व्‍यय आएगा।

    रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज इसकी जानकारी पत्रकारों को देते हुए बताया कि मंत्रिमंडल ने इसके साथ ही प्रमुख बंदरगाह प्राधिकरणों और गोदी श्रमिक बोर्ड के लगभग 20 हजार 704 कर्मचारियों को लाभ पहुंचाने के लिए, सरकार ने वर्ष 2020-21 से 2025-26 तक इन कर्मचारियों के लिए 200 करोड़ रुपये के कुल वित्तीय परिव्‍यय के साथ संशोधित उत्पादकता से जुड़ी पुरस्‍कार योजना को भी मंजूरी दे दी है।

   केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज एक लाख करोड़ रुपये के कुल प्रस्तावित व्यय के साथ टिकाऊ कृषि को प्रोत्‍साहन देने के लिए पीएम राष्ट्रीय कृषि विकास योजना को भी स्‍वीकृति दी। मंत्रिमंडल ने खाद्य सुरक्षा में आत्मनिर्भरता प्राप्‍त करने के लिए कृष्‍णोन्नति योजना को भी मंजूरी दी।