Monday , February 24 2025
Home / MainSlide / कांग्रेस ने मध्यप्रदेश की 155 सीटों के लिए उम्मीदवार किए घोषित

कांग्रेस ने मध्यप्रदेश की 155 सीटों के लिए उम्मीदवार किए घोषित

भोपाल 04 नवम्बर।कांग्रेस ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 155 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है।

कांग्रेस की पहली सूची में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के कई रिश्तेदारों को भी टिकट दी गई है। दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह को राघवगढ़ से टिकट दिया गया है जबकि उनके भाई लक्ष्मण सिंह को चाचौड़ा सीट से चुनाव लड़ेंगे।एक अन्य पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह के बेटे अजय सिंह को चुर्हट सीट से चुनाव मैदान में उतारा गया है।

पार्टी ने 2013 के विधानसभा चुनाव के लगभग 90 फीसदी उम्मीदवारों को फिर से चुनाव मैदान में उतार दिया है।

राज्य में 230 सदस्यों की विधानसभा के चुनाव में इस महीने की 28 तारीख को मतदान कराया जाएगा। अब तक 59 नामांकन भरे गए हैं।