भुवनेश्वर 05 नवम्बर।ओडिसा के मलकानगिरी जिले में आज सवेरे विशेष कार्रवाई दल ने नक्सलरोधी अभियान चलाकर पांच नक्सलियों को मार गिराया है। मारे गए नक्सलियों के शव पापालूरू गांव के पास जंगल में मिले हैं।
पुलिस महानिदेशक आर.पी. शर्मा ने बताया कि जवानों ने कल रात नक्सलियों की धरपकड़ की कार्रवाई शुरू की थी। उन्होने बताया कि..ज्वाइंट ऑपरेशन लांच किया रात को, आज सुबह नक्सलवादियों ने ड्यूटी फोर्स के ऊपर कुछ फायरिंग शुरू की तो आपस में एक्सचेंज ऑफ फायर हुआ। जब सर्च ऑपरेशन हुआ तो उसमें पांच नक्सलियों के शव पड़े मिले।मारे गए नक्सलियों में दो महिलाएं और तीन पुरूष है।
उन्होने कहा कि आंध्र प्रदेश के बॉर्डर से करीब ड़ेढ़ किलोमीटर ओडिशा वाले साइड में यह मुठभेड़ हुई उसमें चार हथियार भी बरामद हुए हैं, जिसमें दो सेल्फ लोडिंग राइफल(एसएलआर) हैं।