नई दिल्ली 27 जनवरी।मोदी सरकार ने विमानन कंपनी एयर इंडिया की शत प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की प्रक्रिया शुरू की है। इस उद्देश्य से आज रणनीतिक विनिवेश के लिए प्रारंभिक बोली का मसौदा जारी किया गया।
रणनीतिक विनिवेश के तहत एयर इंडिया अपनी कम लागत वाली एयरलाइन एयर इंडिया एक्सप्रेस में शत-प्रतिशत हिस्सेदारी और अपने संयुक्त उपक्रम ए आई एस ए टी एस में 50 प्रतिशत शेयर होल्डिंग बेचेगा। कंपनी का प्रबंधन नियंत्रण भी इन्हें खरीदने वाली कंपनी को स्थानांतरित हो जाएगा।
नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आज यहां मीडिया से बातचीत में कहा कि एयर इंडिया और एयर एक्सप्रेस एक बड़ी परिसम्पत्ति है। इसके बेडे में 146 विमान है। इनके पास घरेलू के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्लॉट्स में विश्वयापी अधिकार है।
उन्होने बताया कि एयर इंडिया और एयरइंडिया एक्सप्रेस के बेडे में नवीनतम विमान शामिल है। अंतरराष्ट्रीय यतायात में इनका लगभग 51 प्रतिशत हिस्सा है। वर्ष 2018-19 में इन दोनों ने तीस हजार छह सौ 32 करोड़ रुपए राजस्व कमाया।