Tuesday , May 13 2025
Home / MainSlide / भारत ने तीन स्वर्ण समेत 11 पदक जीते

भारत ने तीन स्वर्ण समेत 11 पदक जीते

जकार्ता 10 अक्टूबर।एशियाई पैरा ओलिम्पिक खेलों के तीसरे दिन कल भारत ने तीन स्वर्ण, तीन रजत और पांच कांस्य सहित कुल 11 पदक जीते है।

भारत छह स्वर्ण, नौ रजत और 13 कांस्य सहित कुल 28 पदक लेकर तालिका में नौवें स्थान पर है।

इस बीच ब्‍यूनस आयर्स में युवा ओलिम्पिक खेलों में कल भारत की मनु भाकर ने महिलाओं की दस मीटर एयर पिस्टल  स्पर्धा और जेरेमी ललरिन्‍नुंगा ने भारोत्तोलन में 62 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया।