पहाड़ों में हो रही बर्फबारी और बरसात का असर हरियाणा जैसे मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है। आलम ये है कि हरियाणा की रातें शिमला से भी ज्यादा ठंडी हो रही हैं। बीते 24 घंटों के दौरान हिसार का न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री तक पहुंच गया। वहीं शिमला का तापमान 9.2 डिग्री दर्ज किया गया है। रोहतक का तापमान सामान्य के मुकाबले 3.7 डिग्री लुढ़ककर 23.3 डिग्री दर्ज किया गया।
आज इन जिलों में धुंध का अलर्ट जारी
मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार आजप्रदेश के ज्यादातर जिलों में धुंध छा सकती है। मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दिनों में दिन और रात के तापमान में और ज्यादा कमी देखने को मिलेगी। पहाड़ों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है, जिसका असर मैदानी इलाकों में ठण्ड के रूप में देखने को मिल रहा है।
विभाग द्वारा आज अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, सोनीपत और पानीपत में धुंध का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं फतेहाबाद, हिसार और जींद में गहरी धुंध का येलो अलर्ट जारी किया गया है। देश के 10 प्रदूषित शहरों में हरियाणा के 7 शहर शामिल हो चुके हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India