Saturday , November 2 2024
Home / MainSlide / अजय भूषण पांडेय होंगे नए केन्द्रीय राजस्व सचिव

अजय भूषण पांडेय होंगे नए केन्द्रीय राजस्व सचिव

नई दिल्ली 18 नवम्बर।सरकार ने भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और जीएसटी नेटवर्क के अध्यक्ष अजय भूषण पांडेय को राजस्व सचिव नियुक्त किया है।

मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने कल एक अधिसूचना में कहा कि महाराष्ट्र काडर के 1984 बैच के आईएएस अधिकारी श्री पांडेय, वर्तमान वित्त और राजस्व सचिव हंसमुख अढ़िया की 30 नवम्बर को सेवा निवृत्ति के बाद पदभार संभालेंगे।

राजस्व विभाग के विशेष सचिव गिरिश चंद्र मुर्मू नए व्यय सचिव होंगे। गुजरात काडर के 1985 बैच के आईएस अधिकारी श्री मुर्मू मौजूदा व्यय सचिव अजय नारायण झा की 31 जनवरी को सेवानिवृत्ति के बाद प्रभार संभालेंगे।