Thursday , September 18 2025

महिला विश्वकप में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 48 रन से हराया

प्रोविडेंस/नई दिल्ली 18 नवम्बर।आई.सी.सी. महिला ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट विश्वकप के अपने अंतिम ग्रुप मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 48 रन से हरा दिया है।

भारत के 168 रन के लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 19वें ओवर में 119 रन पर सिमट गई। अनुजा पाटिल ने तीन विकेट लिये।

स्मृति मंधाना के धुंआधार 83 रन और हरमनप्रीत कौर के 43 रन की बदौलत भारतीय टीम ने 167 रन बनाए। दोनों टीमें पहले ही सेमी-फाइनल में पहुंच चुकी हैं।