
रायपुर 26 मार्च।छत्तीसगढ़ विधानसभा में विपक्ष के नेता डा.चरणदास महंत ने कहा है कि केन्द्रीय एजेन्सियों के विपक्ष के खिलाफ इस्तेमाल लोकतंत्र के लिए खतरनाक है।
श्री महंत ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर की गई पोस्ट में कहा कि..ED, CBI, IT केंद्रीय एजेंसियों का भाजपा सरकार लगातार विपक्ष के खिलाफ उपयोग कर रही है। यह लोकतंत्र के लिए बेहद ही खतरनाक कदम है।
उन्होने पोस्ट में कहा कि..हर नाकाम कोशिश के बाद, आज CBI पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी और भिलाई विधायक श्री देवेंद्र यादव के घर पर दबीस दी है। सुबह से ही CBI हमारे दोनों नेताओं के घर पर जमी हुई है,लेकिन ये सत्ता के अन्याय के सिवाय कुछ नहीं।
आप सत्य एवं न्याय के पथ पर है तो ईश्वर आपके साथ है, फिर अंतर नहीं पड़ता कौन आपके विरुद्ध है, निश्चिंत रहे, सत्य की जीत होंगी अन्याय की हार..
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India