Friday , January 10 2025
Home / बाजार / पीएफ अकाउंट में आ गया ब्याज का पैसा, इन तरीकों से तुरंत चेक करें बैलेंस

पीएफ अकाउंट में आ गया ब्याज का पैसा, इन तरीकों से तुरंत चेक करें बैलेंस

ईपीएफओ में मेंबर को 8.25 फीसदी का ब्याज मिलता है। यह ब्याज साल में एक बार क्रेडिट होता है। ईपीएफओ ने पिछले वित्त वर्ष का ब्याज क्रेडिट कर दिया है। आप ब्याज राशि अपने पीएफ अकाउंट में चेक कर सकते हैं। हम आपको नीचे आर्टिकल में कुछ तरीके बताएंगे जिसके जरिये आप आसानी से पीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं।

ईपीएफओ निवेश के लिए काफी अच्छा ऑप्शन है। इसमें कर्मचारी के साथ नियोक्ता द्वारा भी योगदान किया जाता है। कर्मचारी अपनी बेसिक सैलरी का 12 फीसदी हिस्सा इसमें निवेश करता है। इतना हिस्सी ही नियोक्ता भी योगदान करता है। रिटायरमेंट के बाद इसमें से एक हिस्सा कर्मचारी को एकमुश्त मिल जाता है और एक हिस्सा पेंशन के तौर पर मिलता है।

ईपीएफओ की स्कीम में सरकार द्वारा ब्याज मिलता है। वर्तमान में ईपीएफओ में 8.25 फीसदी का ब्याज मिलता है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) सालाना ब्याज का पैसा देते हैं। ब्याज की राशि ईपीएफ अकाउंट (EPF Account) में जमा होती है। ईपीएफओ मेंबर काफी समय से ब्याज राशि का इंतजार कर रहे थे। अब यह इंतजरा खत्म हुआ। दरअसल, ईपीएफ ने ब्याज की राशि जमा कर दी है।
हम आपको कुछ आसान तरीके बताएंगे जिसके जरिये आप पीएफ अकाउंट का बैलैंस चेक कर सकते हैं।

UMANG App
स्मार्टफोन में उमंग ऐप (UMANG App) इंस्टॉल करें।
अब यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉग-इन करें।
इसके बाद ‘व्यू पासबुक’ के ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
अब स्क्रीन पर आपको पीएफ अकाउंट का बैलेंस शो होगा। यहां आप डिपॉजिट राशि और तारीख देख सकते हैं।

EPFO पोर्टल
ईपीएफओ के ऑफिशियल पोर्टल पर जाएं।
यहां जाकर Employees सेक्शन को सेलेक्ट करें।
इसके बाद आपको यूएएन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉग-इन करना होगा।
लॉग-इन करने के बाद आपको ‘मेंबर पासबुक’ के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
अकाउंट पासबुक देखने के लिए आपको दोबारा UAN नंबर और पासवर्ड डालना है।
इसके बाद स्क्रीन पर मेंबर पासबुक शो हो जाएगा।

मिस्ड कॉल
ईपीएफओ ने मिस्ड कॉल के माध्यम से बैलेंस चेक करने की भी सुविधा दी है। बैंलेंस चेक करने के लिए आपको UAN रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9966044425 पर मिस्ड कॉल देना होगा। अब मोबाइल नंबर पर मैसेज आएगा जिसमें अकाउंट बैलेंस की जानकारी दी जाएगी।

मैसेज
ईपीएफओ मेंबर मैसेज के जरिये भी लेटेस्ट रेट चेक कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें ‘UAN EPFOHO ENG’ लिखकर 7738299899 पर मैसेज करना होगा। मैसेज करने के बाद उन्हें रिप्लाई में पीएफ अकाउंट बैलेंस पता चल जाएगा।