Thursday , January 15 2026

पाकिस्तान को सैन्य सहायता रोकना सही कदम- ट्रम्प

वाशिंगटन 19 नवम्बर।अमरीका के राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रम्‍प ने पाकिस्‍तान को लाखों डॉलर की सैन्‍य सहायता रोकने के अपने प्रशासन के फैसले को सही ठहराया है।

श्री ट्रम्प ने फॉक्‍स न्‍यूज को दिए साक्षात्‍कार में  कहा कि पाकिस्‍तान अपनी धरती से आतंकवाद रोकने में नाकाम रहा है। श्री ट्रम्‍प ने कहा कि इसकी बजाय पाकिस्‍तान ने अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन को अपने यहां छिपने में मदद दी।

उन्होने कहा कि इसके बाद  ही अमरीका ने पाकिस्‍तान को एक अरब तीस करोड़ डॉलर की सैन्‍य सहायता बंद कर दी।