Thursday , January 9 2025
Home / MainSlide / तेलंगाना एवं राजस्थान में नामांकन दाखिले का आज अऩ्तिम दिन

तेलंगाना एवं राजस्थान में नामांकन दाखिले का आज अऩ्तिम दिन

हैदराबाद/जयपुर 19 नवम्बर।तेलंगाना एवं राजस्थान विधानसभा चुनावों के ले नामांकन पत्र दाखिल करने का आज अन्तिम दिन है।

तेलंगाना में सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने टिकट बंटवारे का काम लगभग पूरा कर लिया है। कांग्रेस ने छह उम्‍मीदवारों की अंतिम सूची और भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्‍मीदवारों की छठी सूची जारी कर दी है। तेलंगाना राष्‍ट्रीय समिति ने भी बाकी दो सीटों पर उम्‍मीदवारों की घोषणा कर दी है।

राजस्थान में पूर्व मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष सचिन पायलट तथा वसुंधरा राजे सरकार में कुछ मंत्री आज नामजदगी का  पर्चा भरेंगे। प्रत्‍याशियों की घोषणा के बाद उम्‍मीद की जा रही है कि दोनों पार्टियों के बागी नेताओं द्वारा भी पर्चे दाखिल किए जाएंगे। बीकानेर में कांग्रेस के प्रत्‍याशियों को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। पार्टी के उग्र कार्यकर्ताओं ने कल रात कुछ स्‍थानों पर आगजनी और तोड़फोड़ की जिन्‍हें नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा।