
राजनांदगांव 30 सितम्बर।जिले में कोहका थाने के पुगदा एवं कोरचा के बीच जंगल पहाड़ी में नक्सलियों के हेने की सूचना पर पुलिस की घेराबन्दी करते ही नक्सली अऩ्धाधुंध फायरिंग करते हुए भाग गए।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जंगल पहाड़ी में लगभग 10-12 की संख्या में नक्सलियों के कैम्प करने की सूचना मिली थी जिस पर थाना कोहका से जिला पुलिस बल, डीआरजी टीम, सीएएफ एवं आईटीबीपी की अलग अलग पार्टी रवाना की गई थी। पुलिस पार्टी सर्चिंग करते आगे बढ़ रही थी कि पुगदा जंगल पहाड़ी में पूर्व से घात लगाकर बैठे माओवादियों द्वारा पुलिस पार्टी को देखकर जान से मारने की नियत से अत्याधुनिक हथियार से अंधाधुन्ध फायरिंग शुरू कर दिये, पुलिस पार्टी द्वारा भी तत्काल मोर्चा लेकर माओवादियों के फायरिंग का जवाब दिया गया जिससे माओवादी अपने कोे कमजोर पाकर जंगल पहाड़ का आड़ लेकर भाग गये।
फायरिंग बंद होने के बाद घटना स्थल की जांच करने पर 01 नग क्लेमोर माईन्स, जेरिकन, स्टील बर्तन एवं भारी मात्रा में दैनिक उपयोग का सामान बरामद किया गया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India