Tuesday , December 3 2024
Home / खेल जगत / NZ vs ENG: ऐसा कैच देखा नहीं! ग्लेन फिलिप्स ने पकड़ी उड़ती हुई ‘चिड़िया’, देखने वालों को नहीं हो रहा यकीन

NZ vs ENG: ऐसा कैच देखा नहीं! ग्लेन फिलिप्स ने पकड़ी उड़ती हुई ‘चिड़िया’, देखने वालों को नहीं हो रहा यकीन

भारत को उसके घर में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में मात देने के बाद न्यूजीलैंड की टीम अब अपने घर में इंग्लैंड की मेजबानी कर रही है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मैच क्राइस्टचर्च में हो रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स ने वो कर दिखाया है जो हकीकत में काफी मुश्किल लगता है। फिलिप्स ने एक शानदार कैच लपका है जिसे देख हर कोई हैरान है। फिलिप्स का ये कैच अविश्वस्नीय है।

न्यूजीलैंड ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 348 रन बनाए थे। इंग्लैंड की टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में पांच विकेट खोकर 319 रन बना लिए हैं। उसके लिए हैरी ब्रूक ने 132 रनों की शानदार पारी खेली। ब्रूक ने इस दौरान ओली पोप के साथ मिलकर 151 रनों की साझेदारी की।

फिलिप्स का हैरतअंगेज कैच
इस साझेदारी को तोड़ा टिम साउदी ने। लेकिन ये सिर्फ स्कोरकार्ड पर। हकीकत में ये विकेट फिलिप्स का था जिन्होंने हैरतअंगेज कैच लपकते हुए पोप को आउट किया। साउदी की ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर पोप ने कट किया। गेंद गली के पास से बाउंड्री की तरफ जा रही थी। लेकिन तभी फिलिप्स ने अपने दाईं तरफ डाइव मारते हुए हवा में हैरतअंगेज कैच लपका। ये गेंद काफी दूर और तेज थी। इसलिए फिलिप्स का इसे पकड़ना हैरानी भरा है। ये ठीक उसी तरह से है जैसे कोई आसमान में उड़ती चिड़िया को अचानक से कूद पर पकड़ ले।

ब्रूक की पारी यहां समाप्त हो गई। वह शतक से चूक गए। उनका रिएक्शन भी बता रहा था कि फिलिप्स ने वो कैच लपका है जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी। न्यूजीलैंड टीम के खिलाड़ी भी इस तरह की उम्मीद में नहीं थे। ब्रूक ने 98 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 77 रन बनाए।

ऐसा रहा है अभी तक का मैच
इस मैच में न्यूजीलैंड के लिए पहली पारी में केन विलियमसन ने 93 रन बनाए। विलियमसन से शतक की उम्मीद थी जो पूरी नहीं हो सकी। फिलिप्स ने बल्ले से भी योगदान दिया और 58 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से बार्यडन कार्स और शोएब बशीर ने चार-चार विकेट लिए। गस एटकिंसन के हिस्से दो सफलताएं आईं।

इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 29 रन पीछे है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने पांच विकेट खोकर 319 रन बना लिए हैं। हैरी ब्रूक 132 रन बनाकर नाबाद हैं। उनके साथ कप्तान बेन स्टोक्स हैं जो 37 रन बनाकर खेल रहे हैं। न्यूजीलैंड के लिए नाथन स्मिथ ने दो विकेट चटकाए। साउदी, मैट हेनरी और विल ओ राउकी के हिस्से एक-एक सफलता आई।