दादरी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में छह दिन पहले 14 वर्षीय किशोरी के साथ घर में घुसकर पड़ोसी युवक ने जबरन दुष्कर्म किया। किशोरी के पिता ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस आरोपी की तलाश में लगी है।
प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि दादरी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में 14 वर्षीय किशोरी परिवार के साथ रहती है। गांव के ही स्कूल में कक्षा 8 की छात्रा है। दो दिसंबर को वह अपने घर पर थी। परिजन किसी काम से बाहर चले गए थे, तभी पड़ोसी युवक उनके घर पर पहुंचा और परिजनों के बारे में पूछताछ कर बैठ गया। इसके बाद किशोरी को जबरन कमरे में खींचकर ले गया और दुष्कर्म किया।
घटना के बारे में परिजनों से कुछ कहने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। पीड़िता ने परिजन के आने पर घटना की जानकारी दी। परिजन ने जब घटना की शिकायत पुलिस से की तो आरोपी द्वारा पुलिस से शिकायत न करने तथा अन्य दबाव बनाने का प्रयास किया। परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई, जबकि पहले भी आरोपी की शिकायत परिजनों से की गई थी। मामले में किशोरी के पिता ने आरोपी कुलदीप के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस आरोपी की तलाश में लगी है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India