ग्वालियर के झांसी रोड स्थित विक्की फैक्ट्री इलाके में रविवार रात एक गत्ता-प्लास्टिक फैक्ट्री में भयंकर आग लग गई। रात करीब 11 बजे फैक्ट्री से उठती लपटें देख चौकीदार और आसपास के निवासियों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचित किया।
फायर ब्रिगेड और पुलिस के मौके पर पहुंचने तक आग ने विकराल रूप ले लिया था। रात 11:30 बजे तक दमकल की 22 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी रहीं, लेकिन अब तक इसे काबू में नहीं किया जा सका है। फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में गत्ता, प्लास्टिक और केमिकल होने की वजह से आग तेजी से फैल रही है।
यह फैक्ट्री शहर के प्रमुख कारोबारी पप्पू गुप्ता की बताई जा रही है, जो घटनास्थल पर मौजूद हैं। आसपास की अन्य फैक्ट्रियों के मालिक भी आग की स्थिति को देखते हुए मौके पर पहुंचे हैं।
दमकल विभाग के प्रभारी अतिबल सिंह ने बताया कि आग बुझाने की पूरी कोशिश की जा रही है। हालात पर काबू पाने में समय लग सकता है, क्योंकि केमिकल की मौजूदगी के कारण आग और फैल रही है।
घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल है। आग लगने के कारण और नुकसान का आकलन अभी बाकी है।
चार बच्चों और एक महिला को बचाया गया
ग्वालियर नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर और फायर ऑफिसर अतिबल सिंह यादव ने बताया कि “इंडस्ट्रियल एरिया में मुस्कान प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लग गई। जिसके बाद 4 बच्चों और 1 महिला को सफलतापूर्वक बचा लिया गया है। कोई हताहत नहीं हुआ है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India