
कांकेर, 31 जुलाई। छत्तीसगढ़ राज्य के कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि राज्य सरकार किसानों को समय पर खाद और बीज उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और इस दिशा में हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।
श्री नेताम ने कांकेर जिला कार्यालय में आयोजित एक प्रेसवार्ता के दौरान राज्य में किसानों के लिए खाद एवं बीज की उपलब्धता, भंडारण और वितरण व्यवस्था की जानकारी दी। उन्होंने बताया जानकारी दी कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की 20वीं किश्त आगामी 02 अगस्त को जारी की जाएगी, जिससे छत्तीसगढ़ के 25.47 लाख किसानों को 553.34 करोड़ रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। फरवरी 2019 से शुरू हुई इस योजना के तहत अब तक किसानों को कुल 9765.26 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की जा चुकी है।
कृषि मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य की ओर लगातार कार्य कर रही है। राज्य में खाद-बीज वितरण की व्यवस्था को सुव्यवस्थित रखा गया है और सभी जिलों में पर्याप्त भंडारण सुनिश्चित किया गया है।
श्री नेताम ने प्रदेश के सभी किसानों से 2 अगस्त को आयोजित ‘पीएम किसान दिवस समारोह’ में सक्रिय सहभागिता की अपील की है। उन्होंने बताया कि किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों से जोड़ने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। साथ ही, “ड्रोन दीदी” योजना के माध्यम से महिलाओं को कृषि क्षेत्र में सशक्त बनाया जा रहा है।राज्य सरकार किसानों को परंपरागत खेती के साथ-साथ दलहन-तिलहन, मिलेट्स (श्री अन्न), सब्जी, फल, डेयरी व्यवसाय जैसे वैकल्पिक कृषि कार्यों के लिए भी प्रोत्साहित कर रही है।