दिल्ली सरकार ने महिलाओं के लिए योजना का ऐलान कर दिया है। इसके बाद अब हरियाणा में भी ये सवाल उठने शुरू हो गए हैं कि बीजेपी ने घोषणापत्र में महिलाओं को 2100 रुपये देने का जो वादा किया था। उसे हरियाणा सरकार कब पूरा करेगी। इसको लेकर सीएम सैनी ने जवाब दिया है कि जल्दी ही हम हरियाणा की महिलाओं को 2100 रुपये देने का काम करेंगे।
महिलाओं को जल्द मिलेगा 2100 रुपए
सीएम नायब सैनी ने कहा कि अब जो बजट सत्र आएगा उसमें हम इसको लेकर प्रावधान कर देंगे। उसके बाद महिलाओं को 2100 रुपये मिलना शुरू हो जाएंगे। इस दौरान सीएम ने कहा कि जब मैं सांसद था तो लोग मेरे पास आते थे और डायलिसिस के लिए सरकारी अस्पतालों में सिफारिश के लिए कहते थे। कई तो ऐसे थे जो मुझ तक पहुंच भी नहीं सकते थे।
इसलिए हमने सरकार बनते ही हरियाणा के सभी अस्पतालों में डायलिसिस की सुविधा सभी के लिए फ्री कर दी। इसके अलावा युवाओं को नौकरी के सवाल पर सीएम सैनी ने कहा पिछली सरकार में बिना पर्ची और खर्ची के नौकरी नहीं लगती थी, लेकिन हमारी सरकार ने बिना पर्ची-खर्ची के युवाओं को नौकरी देने का काम किया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India