
रायपुर 14 दिसंबर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि बीते एक साल के दौरान साय सरकार ने बिजली के दाम में चार-चार बार बढ़ोतरी की और अब नये साल में एक बार फिर से बिजली बिल की दरें बढ़ाने की तैयारी की है।
श्री बैज ने आज यहां जारी बयान में कहा कि गत एक साल के भीतर ही 17.31 प्रतिशत बिजली के दाम बढ़ाये गए और अब फिर से जनता की जेब में डकैती की तैयारी है। प्रदेश के 65 लाख से ज्यादा बिजली उपभोक्ताओं को नए साल में महंगी बिजली का झटका देने जा रही है साय सरकार। प्रदेश की जनता महंगाई से पीड़ित है इस दशा में बिजली के दर में बढ़ोतरी करना महंगाई से जख्मी जनता के जख्मों पर नमक छिड़कना है। पिछले एक साल से बिजली के बिल दुगुने आ रहे है। पिछले माह के बिल में सुरक्षा निधि के नाम पर उपभोक्ताओं से बिल के साथ 30 प्रतिशत अतिरिक्त राशि वसूला गया था।
उन्होने कहा कि पिछले एक साल में विद्युत सरप्लस वाला छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कटौती का केंद्र बन गया है। कोई ऐसा दिन नहीं होता जब बिजली दो-चार घंटे के लिये बंद न हो, रात में तो बिजली की स्थिति तो और भयावह हो जाती है, घंटो बिजली गोल हो जाती है। भाजपा से न सरकार संभल पा रहा और न ही व्यवस्थायें। सरकार एक तो पूरे समय बिजली नहीं दे पा रही, ऊपर से उपभोक्ताओं पर महंगी बिजली का बोझ डाल रही है। प्रदेश के अनेक जिलों में तो पूरी रात बिजली कटौती हो रही है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India