Saturday , April 20 2024
Home / MainSlide / सेना में युवाओं की चार वर्ष की भर्ती की अग्निपथ योजना को मंजूरी

सेना में युवाओं की चार वर्ष की भर्ती की अग्निपथ योजना को मंजूरी

(फाइल फोटो)

नई दिल्ली 14 जून।केन्‍द्र सरकार ने सेना में युवाओं की चार वर्ष की भर्ती के लिए अग्निपथ योजना को मंजूरी दी है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत चुने गए युवाओं को अग्निवीर कहा जाएगा।उन्होने बताया कि अग्निपथ योजना में भारतीय नौजवानों को बतौर अग्निवीर आर्मड फोर्सिस में सेवा का अवसर प्रदान किया जाएगा और यह योजना देश की सुरक्षा को मजबूत करने व हमारे युवाओं को मिलिट्री सर्विस का अवसर देने के लिए लायी गई है और अग्निवीर सेवा के दौरान अर्जित स्किल्‍स उन्‍हें योर एक्‍सपीरियंस विभिन्‍न क्षेत्रों में इंप्‍लामेंट भी प्राप्‍त कराएगा और इससे भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था को भी हायर स्किल्‍ड वर्क फोर्स की उपलब्‍धता होगी। जो प्रोडक्टिविटी गेन और ओवरऑल जीडीपी ग्रोथ में सहायक होगी।

उन्होने बताया कि अग्निवीरों को तीस से चालीस हजार रुपये मासिक वेतन और भत्‍ते दिए जाएंगे। सेवानिधि को आयकर से छूट होगी।अग्निवीर,ग्रैज्‍युटी और पेंशन के अन्‍य लाभ के पात्र नहीं होंगे। उन्‍हें 48 लाख रुपये का जीवन बीमा कवर प्रदान किया जाएगा,जिसके लिए उन्‍हें कोई भुगतान नहीं करना होगा। अग्नि वीरों के लिए आयु सीमा 17 वर्ष पांच महीने से 21 वर्ष तक रखी गई है।सामान्य डयूटी सैनिक के लिए शैक्षिक योग्‍यता दसवीं निर्धारित की गई है।