
रायपुर 14 दिसम्बर। विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह ने विधान सभा परिसर स्थित समिति कक्ष में आज रजत जयंती वर्ष के ’’प्रतीक चिन्ह “(LOGO)का विमोचन किया।
डा.सिंह ने रजत जयंती वर्ष पर केन्द्रित वीडियो जिसमें छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रारंभ से अभी तक के संसदीय सफर को चित्रित किया गया है, का विमोचन भी किया, जिसे विधानसभा की वेबसाइट पर अपलोड किया गया, जिससे आम जन भी उसे वेबसाइट पर देख सकें।इस अवसर पर विधानसभा सचिव दिनेश शर्मा, विधान सभा सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी एवं मीडिया प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
डा.सिंह ने पत्रकार वार्ता में विधान सभा के रजत जयंती वर्ष 14 दिसम्बर 24 से 14 दिसम्बर, 25 तक आयोजित किये जाने वाले प्रस्तावित कार्यक्रम के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।डा. सिंह ने 16 से 20 दिसम्बर 24 तक प्रस्तावित सत्र के लिए सदन में होने वाले प्रस्तावित कार्य की रूप रेखा भी मीडिया प्रतिनिधियों के समक्ष प्रस्तुत की।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India