आगरा में पालतू पशुओं के लिए अब एक पार्क होगा। स्मार्ट पेट क्लीनिक और वेटरनरी डायग्नोस्टिक सेंटर भी बनेगा। नगर निगम की इस योजना को हरी झंडी मिल गई है। मुख्यमंत्री वैश्विक नगर योजना के तहत पार्क, क्लीनिक व डायग्नोस्टिक सेंटर पर करीब 3.50 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
स्मार्ट सिटी में पालतू पशुओं की देखभाल, स्वच्छ व हरित वातावरण के लिए यह पहल नगर निगम की ओर से की गई। इस प्रोजेक्ट के लिए नगर निगम को भूमि की तलाश है। जमीन चिह्नित होने के बाद निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।
पशु कल्याण अधिकारी डॉ. अजय सिंह ने बताया कि स्मार्ट पेट क्लीनिक में पालतू जानवरों के लिए उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं होंगी। पशुओं की बीमारियों की जांच वेटरनरी डायग्नोस्टिक सेंटर में होगी। पशु प्रेमी अपने पालतू जानवर को पार्क में घुमा सकेंगे। यह उनके लिए सुरक्षित व स्वच्छ स्थान होगा। इसका उद्देश्य पशुओं और इंसानों के सह अस्तित्व को बेहतर बनाना है। इंसानों के साथ पशुओं के जीवन की गुणवत्ता बढ़ाना है।
रहेगा डिजिटल रिकॉर्ड
स्मार्ट क्लीनिक में पशुओं के टीकाकरण व उपचार का डिजिटल रिकॉर्ड रहेगा। नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने बताया कि इस पहल से एक तरफ पशुओं को स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। दूसरी तरफ नागरिकों को भी स्वस्थ माहौल मिलेगा।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India