Sunday , August 17 2025
Home / MainSlide / वार्षिक श्री अमरनाथ जी यात्रा कल से होंगी शुरू

वार्षिक श्री अमरनाथ जी यात्रा कल से होंगी शुरू

श्रीनगर 02 जुलाई।जम्‍मू-कश्‍मीर में 38 दिन तक चलने वाली वार्षिक श्री अमरनाथ जी यात्रा कल से पहलगाम और गांदरबल जिले के बालतल से कड़ी सुरक्षा के बीच औपचारिक रूप से शुरू होगी।

  बालतल मार्ग की ओर 2300 से अधिक और पहलगाम मार्ग से तीन हजार से अधिक तीर्थयात्रियों को लेकर लगभग तीन सौ वाहन श्रीनगर जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग से कश्मीर पहुंच गए हैं।

   जम्मू से कश्मीर पहुंचने के बाद पहले जत्थे में पांच हजार से अधिक श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए पवित्र गुफा के लिए रवाना हुए। कश्मीर घाटी में श्रद्धालुओं के पहुंचने पर स्‍‍थानीय लोगों और जिला प्रशासन की ओर से भव्य स्वागत के बाद बम बम भोले और जय बर्फानी बाबा के नारे गूंज उठे। निर्बाध, सुरक्षित और संरक्षित यात्रा के लिए विस्‍तृत, अचूक सुरक्षा व्यवस्था की गई है।