Saturday , November 2 2024
Home / MainSlide / गुरू बाबा के बताए रास्ते पर चलने का सभी करे प्रयत्न – भूपेश

गुरू बाबा के बताए रास्ते पर चलने का सभी करे प्रयत्न – भूपेश

कुम्हारी(भिलाई) 18 दिसम्बर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के महान संत और समाज सुधारक गुरू बाबा घासीदास ने सभी लोगों को सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने का संदेश दिया।हम सबको गुरू बाबा के बताए मार्ग पर चलकर समता मूलक समाज निर्माण के लिए प्रयत्न करना चाहिए।

श्री बघेल ने आज यहां नगर पालिका परिषद द्वारा आयोजित गुरू घासीदास जयंती समारोह में लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की नवनिर्वाचित सरकार ने अपना काम-काज शुरू कर दिया है। हमने किसानों की कर्जमाफी का जो वायदा किया है उस पर शपथ ग्रहण के साथ ही कल रात मंत्रिपरिषद की पहली बैठक में निर्णय लेकर इस पर त्वरित क्रियान्वयन की भी शुरूआत हमने कर दी है।

उन्होंने कहा कि 16 लाख से ज्यादा किसानों को लगभग छह हजार 100 करोड़ रूपए के कर्ज के बोझ से मुक्ति मिलेगी। इतना ही नहीं बल्कि प्रदेश की नवनिर्वाचित सरकार ने किसानों को धान पर 2500 प्रति क्विंटल की दर से राशि देने का वादा किया है और हम इसके लिए वचनबद्ध हैं। दोनों फैसलों पर अमल के लिए पर्याप्त बजट प्रावधान भी किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कुम्हारी नगर पालिका परिषद की ओर से लगभग आठ करोड़ 09 लाख रूपए के विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। इनमें पेयजल आवर्धन योजना और पंडित दीनदयाल उपाध्याय सर्वसमाज मांगलिक भवन, आश्रय स्थल-रैन बसेरा तथा एक उद्यान भी शामिल है।