Thursday , January 9 2025
Home / ब्रेकिंग न्यूज / बैठक में भड़के पुलिस कप्तान: कहा- आप लोगों की आत्मा मर चुकी है, लेकिन मेरी नहीं…

बैठक में भड़के पुलिस कप्तान: कहा- आप लोगों की आत्मा मर चुकी है, लेकिन मेरी नहीं…

आप लोगों की आत्मा मर चुकी है, लेकिन मेरी नहीं, कम से कम नशे के मामले में तो बिल्कुल भी नहीं… नशे के सौदागर दूसरों का घर खराब कर रहे हैं। वह किसी परिवार की नस्ल खराब कर पैसा कमा रहे हैं, और तुम सब लोग तमाशा देख रहे हो।

पिछले दिनों जिले के पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ की गई बैठक में समाज में बढ़ते नशे को लेकर एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा काफी खफा हुए और जमकर भड़के। कप्तान ने कहा कि नशे के मामले में लगाम लगाई जाए। हमारे समाज का युवा सोच रहा है कि बड़े होकर हम अपना, परिवार समेत देश का नाम रोशन करेंगे, लेकिन नशे के सौदागर इन्हीं युवाओं को टारगेट कर नशा परोसकर कारोबार कर रहे हैं। नशे की गिरफ्त में आ चुके बच्चों के परिजन परेशान है।

कप्तान ने कहा कि मैं चाहता हूं कि जिले की पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले। पीड़ित परिवार को बताएं कि हम उनके साथ हैं। कप्तान ने पुलिस अधिकारियों का आह्वान किया कि वे नशे के खिलाफ तत्परता से जुड़ जाएं और साबित करें कि हम नशे को जड़ समेत नष्ट करने में सक्षम हैं। नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई में यदि कोई दिक्कत है तो अधिकारी उनसे सीधे संपर्क करें। एसएसपी ने मातहतों से आह्वान किया कि अभी से इस अभियान में जुट जाएं और सकारात्मक परिणाम के साथ नजीर पेश करें। एसएसपी की ओर से दिए गए निर्देश जिला पुलिस के फेसबुक पेज पर वायरल हो रहे हैं।

मीणा बोले- ऑनलाइन होटल बुक करने वाले बरतें सावधानी
एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने सैलानियों और यात्रियों से अपील की है कि ऑनलाइन होटल बुक करते समय सावधानी बरतें। अग्रिम आरक्षण से पहले होटल की अच्छे से जांच-पड़ताल करें। पेमेंट के लिए सेफ गेटवे का इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि विश्वसनीय वेवसाइट के जरिये ही बुकिंग करें और ऑनलाइन रिव्यूज जरूर पढ़ें। उन्होंने कहा कि यदि ठगी हो तो 1930 या http://cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज जरूर कराएं।