
रायपुर, 12 सितंबर।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि राज्य में भाजपा सरकार बनने के बाद अपराध बेलगाम हो गया है। रोजाना हत्याओं की घटनाएं आम हो चुकी हैं।
श्री बैज ने आज यहां जारी बयान में कहा कि रायगढ़ में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या, राजनांदगांव में तीन लोगों की हत्या और धमतरी में सरेआम राजधानी के तीन लोगों की हत्या जैसी घटनाओं ने जनता को डरा दिया है। राजधानी में खुलेआम गेंगवार हो रहा है और गुंडे तलवार लेकर घूम रहे हैं।
यूरिया आपूर्ति पर सवाल
श्री बैज ने कहा कि मुख्यमंत्री ने 50 हजार मीट्रिक टन यूरिया आने का दावा किया था, लेकिन 12 सितंबर तक किसानों तक यूरिया नहीं पहुंचा। किसान ब्लैक में खाद खरीदने मजबूर हैं।
बस्तर इन्वेस्टर कनेक्ट पर शंका
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार का इन्वेस्टर कनेक्ट कागजी साबित हो रहा है। जिन 967 करोड़ निवेश का दावा है, उसमें ठोस प्रस्ताव नहीं है। एनएमडीसी और केंद्र सरकार की परियोजनाओं को छोड़ दें तो नए निवेश के नाम पर केवल दिखावा हुआ है।
भ्रष्टाचार चरम पर
श्री बैज ने कहा कि भाजपा राज में भ्रष्टाचार अमानवीय स्तर तक पहुंच गया है। अभनपुर में पोस्टमार्टम के बाद शव देने के लिए परिजनों से 2500 रुपये मांगे गए। बिलासपुर में मेडिकल बिल पास करने के लिए 10% कमीशन लिया जा रहा है।
अस्पताल और रोटी मशीन पर भी उठाए सवाल
जगदलपुर के कंटिनेंटल हॉस्पिटल में सरकार और एनएमडीसी के पैसे से निर्माण के बाद भी गरीबों के इलाज को लेकर कोई स्पष्ट नीति नहीं है। वहीं, ट्रायबल डिपार्टमेंट ने 50-60 हजार की रोटी बनाने वाली मशीन 7.95 लाख रुपये में खरीदी, जो भ्रष्टाचार का बड़ा उदाहरण है।