Wednesday , March 12 2025
Home / MainSlide / बी.एड्  शिक्षकों के मामले में भाजपा करेंगी हाई पावर कमेटी के गठन की मांग- संजय   

बी.एड्  शिक्षकों के मामले में भाजपा करेंगी हाई पावर कमेटी के गठन की मांग- संजय   

रायपुर 01 जनवरी।छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा के महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश से 2900 बीएड शिक्षकों की नियुक्ति निरस्त किए जाने के फैसले से उनके भविष्य पर उठे सवाल पर भाजपा संवेदनशील है और उनके भविष्य की सुरक्षा के लिए यथा संभव सारे प्रयास किए जाएंगे।

     श्री श्रीवास्तव ने आज यहां जारी बयान में कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने लापरवाही पूर्वक इन शिक्षक के भर्ती नियमों में ध्यान नहीं दिया और सिर्फ अपनी राजनीतिक स्वार्थ की पूर्ति के लिए और अपने नेता राहुल गांधी के सामने वाहवाही लूटने के लिए देर से नियुक्ति पत्र जारी किया। पूर्ववर्ती भूपेश सरकार अगर उस समय व्यवस्थित ढंग से इन शिक्षकों का पक्ष न्यायालय के सामने रखती तो यह दिन नहीं देखना पड़ता।

       उन्होने कहा कि अगस्त 2023 में हाईकोर्ट ने बीएड वालों की काउंसलिंग पर रोक लगाई थी जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें राहत दी थी।तात्कालिक कांग्रेस सरकार उसके बाद नियमों को मजबूत करने के बजाय राहुल गांधी के हाथों नियुक्ति पत्र बांटकर वाहवाही में लगी रही और उनकी अनदेखी की जिसका परिणाम आज बीएड शिक्षकों को भुगतना पड़ रहा है।