Wednesday , January 8 2025
Home / MainSlide / उम्मीदवारों से 10 जनवरी से पहले व्यय लेखा करे प्राप्त- साहू

उम्मीदवारों से 10 जनवरी से पहले व्यय लेखा करे प्राप्त- साहू

रायपुर 21 दिसम्बर।छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने सभी कलेक्टरों एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को हाल ही में संपन्न विधानसभा निर्वाचन के सभी उम्मीदवारों से व्यय लेखा निर्धारित समयावधि में प्राप्त किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

श्री साहू ने सभी कलेक्टरों को पत्र लिखकर उम्मीदवारों को सूचित करने कहा है कि उम्मीदवार अपना व्यय लेखा निर्धारित समयावधि में अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्याशियों को निर्वाचन व्यय लेखा निर्वाचन परिणामों की घोषणा के 30 दिनों के भीतर जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रस्तुत करना है। अभ्यर्थियों के लिए यह 30 दिन की अवधि 10 जनवरी 2019 को पूरी हो रही है। श्री साहू ने कलेक्टरों को इस अवधि के पहले ही सभी उम्मीदवारों से उनका व्यय लेखा प्राप्त करने के निर्देश दिए हैं।

उन्होने सभी अभ्यर्थियों के व्यय लेखा प्राप्त होने पर अभ्यर्थीवार संवीक्षा रिपोर्ट तैयार कर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय भेजने कहा है। उन्होंने व्यय लेखा की संवीक्षा पूरी होने के तीन दिनों के अंदर इसकी प्रविष्टि ‘ईईएमएस सॉफ्टवेयर पर कराया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं।