 रायपुर 23 अप्रैल।छत्तीसगढ़ में कोरोना संकम्रण की भयावह स्थिति के बीच पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने नरदहा स्थित कृति कॉलेज को कृति कोविड केयर अस्पताल में परिवर्तित कर बेड की कमी की समस्या से जूझ रहे कोविड मरीजों को राहत देने की कोशिश की है।
रायपुर 23 अप्रैल।छत्तीसगढ़ में कोरोना संकम्रण की भयावह स्थिति के बीच पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने नरदहा स्थित कृति कॉलेज को कृति कोविड केयर अस्पताल में परिवर्तित कर बेड की कमी की समस्या से जूझ रहे कोविड मरीजों को राहत देने की कोशिश की है।
दो सौ बिस्तरों वाले इस कोविड केयर सेंटर में 50 बिस्तर ऑक्सीजन युक्त हैं।यहां कोविड मरीजों का इलाज बिल्कुल मुफ्त शुरू किया गया है।मरीजों को ऑक्सीजन की कमी नही हो इसके लिए ऑक्सीजन पाइप बिछाया गया है।यह सेंटर मानवता चैरिटेबल एंड वेलफेयर ट्रस्ट, अग्रवाल समाज, भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ, तेरापंथ प्रोफेशनल समाज, सेवा भारती एवं सर्व समाज के सहयोग से संचालित किया जा रहा है।
राजधानी के प्रमुख चिकित्सकों डॉ कमलेश अग्रवाल, डॉ अखिलेश दुबे, डॉ जे॰पी॰ शर्मा, एवं डॉ॰ शैलेष खंडेलवाल, डॉ अशोक त्रिपाठी, के नेतृत्व मे 10 डॉकटरों की टीम लगातार मरीजों की देखरेख कर रही हैं। इसके अलावा कृति कोविड केयर सेंटर में पांच ड्यूटी डॉक्टर 25 नर्सिंग स्टाफ के साथ पर्याप्त सफाई कर्मचारी एवं वार्ड बॉय की व्यवस्था की गई हैं।
सेंटर में 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनों की सुविधा उपलब्ध है इस सेंटर में शीघ्र ही अत्याधुनिक कांटेक्टलेस रिमोट पेशेंट मॉनिटरिंग सिस्टम लगाया जा रहा है, जिससे मरीजों की सतत निगरानी और आपात स्थिति में मैनेजमेंट करने में मदद मिलेगी।यह सिस्टम डोज़ी कंपनी द्वारा लगाया जा रहा हैं।
सेंटर में इसके अलावा मरीजों का मनोबल बनाए रखने के लिए रोज मरीजों को जूम द्वारा योगा, मोटिवेशनल स्पीकर और वरिष्ठ डॉक्टरों से काउंसलिंग भी की जा रही है।सेंटर में मरीजों को पौष्टिक भोजन, आवश्यक दवाइयां एवं ऑक्सीजन के साथ सतत चिकित्सीय देखरेख उपलब्ध है।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					