रायपुर 23 दिसम्बर।छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस ने भाजपा द्वारा खींची गई लकीर कांग्रेसियों के पार नही कर सकने के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा एवं रमन सरकार की वायदाखिलाफी ,प्रशासनिक अराजकता के कीर्तिमानों को कांग्रेस कभी पार नही कर सकती।
प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने आज यहां जारी बयान में कहा कि प्रदेश के नए मुखिया भूपेश बघेल ने सादगी के साथ जन सेवा करने का लक्ष्य रखा है उनकी सरकार ने इस दिशा में ठोस और कठोर कदम उठाने भी शुरू कर दिए है।शपथ लेने के पहले ही घण्टे में किसानों का कर्जा माफ् करने के साथ धान खरीदी का मूल्य 2500 रु कर कर कांग्रेस सरकार की प्राथमिकता को स्पष्ट कर दिया है।
उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने काफिले में वाहनों के लंबे चौड़े लश्कर में कटौती के साथ उनके लिए एम्बुलेंस नही रोकने और ट्रेफिक कम से कम देर रोकने के आदेश दे कर यह बता दिया कि उनकी सरकार पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के असंवेदन शील ढर्रे पर तो कदापि भी नही चलने वाली।वर्षो से बेलगाम नौकरशाहों द्वारा जनप्रतिनोधियो और जन सामान्य के साथ भद्र आचरण करने का आदेश दे कर मुख्य मंत्री ने यह भी जता दिया कि छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से लोकशाही की स्थापना हो चुकी है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि नान घोटाला,राशन कार्ड घोटाला ,अगस्टा हेलीकाप्टर घोटाला भदौरा ,झलकी,कुंनकुरी जैसे जमीन घोटालो के भाजपाई कीर्तिमानों को कांग्रेस की सरकार कभी नही तोड़ सकती और न ही कांग्रेस सरकार की प्राथमिकता में यह है।