सबरीमला 23 दिसम्बर।केरल में पचास वर्ष से कम उम्र की 11 महिलाओं के एक दल ने आज सबरीमला मंदिर में प्रवेश करने का प्रयास किया। जिसके बाद श्रद्धालुओं के विरोध के कारण मंदिर परिसर में तनाव फैल गया।
प्रदर्शन के उग्र होने के बाद इन महिलाओं को पम्बा में पुलिस नियंत्रण कक्ष भेज दिया गया। पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को भी गिरफ्तार किया है क्योंकि वहां निषेधाज्ञा अब भी लागू है।
मिली जानकारी के अनुसार इन महिलाओं ने आज सुबह मंदिर परिसर से लगभग पांच किलोमीटर दूर जंगल के परंपरागत रास्ते से परिसर में प्रवेश करने की कोशिश की थी, लेकिन श्रद्धालुओं ने निषेधाज्ञा का उल्लंघन करते हुए इसका विरोध किया जिसके कारण ये महिलाएं आगे नहीं बढ़ सकीं।विरोध बढ़ता देखकर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को चेतावनी दी लेकिन वे महिलाओं को मंदिर में न जाने की मांग पर अड़े रहे।
पुलिस ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए इन महिलाओं को वापस जाने की सलाह दी, लेकिन उन्होंने कहा कि वे दर्शन किये बिना नहीं लौटेंगी।