Monday , December 29 2025

केन्द्र पुलिस सुरक्षा बलों को स्मार्ट बलों में बदलने के लिए प्रतिबद्ध – अमित शाह

नई दिल्ली 09 जनवरी।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि सरकार कानून व्‍यवस्‍था बनाए रखने के साथ-साथ आंतरिक सुरक्षा की चुनौतियों का सामना करने के लिए भारतीय पुलिस बलों को स्मार्ट बलों में बदलने के लिए प्रतिबद्ध है।

    श्री शाह ने आज यहां पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो में एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह विचार व्यक्त किया। बैठक के दौरान श्री शाह ने ब्यूरो के छह प्रभागों की उपलब्धियां, चल रहे कार्यों और भविष्य की रूपरेखा की भी समीक्षा की। उन्होंने नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन की दिशा में पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो द्वारा किए गए प्रयासों और पहलों की भी समीक्षा की।

    उन्होंने कहा कि पुलिस ब्यूरो को जमीनी स्तर पर कानून व्‍यवस्‍था में आने वाली चुनौतियों की पहचान कर उन पर अनुसंधान करना चाहिए और उनके समाधान खोजने की दिशा में काम करना चाहिए।